बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग पर पेशाब कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर दुर्गा मंदिर की बताई जा रही है।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की पहचान अशरफ खान के रूप में की और उसे हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी जैसे ही फैली, आसपास के इलाके में आक्रोश फैल गया और लोग भारी संख्या में मंदिर परिसर और पास की बस्तियों में जुट गए।

बस्ती में पथराव और तोड़फोड़

आक्रोशित भीड़ ने आसपास की मुस्लिम बस्ती में जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। कई घरों के शीशे टूट गए और इलाका तनावपूर्ण माहौल में बदल गया। स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

पुलिस का फ्लैग मार्च और शांति की अपील

हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने देर रात तक फ्लैग मार्च किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है ताकि कोई भी अप्रिय घटना दोबारा न हो सके।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *