UPPSC Mains 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है. कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में पास हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर करना है.
यूपीपीएससी कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 11 नवंबर 2024 तक किया जा सकता है. इसके बाद आवेदन का लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे 2 हजार उम्मीदवार
यूपीपीएससी संयुक्त कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 18 सितंबर को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 2029 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इस भर्ती के लिए कुल 40293 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से सिर्फ 23 हजार 866 उम्मीदवार ही प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि वैकेंसी सिर्फ 268 है.
कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ ओपन करनी है.
-अब Recruitment Dashboard में Conventional Form :- FILL ONLINE DETAILS FOR ADVT.NO. A-3/E-1/2024, COMBINED STATE AGRICULTURAL SERVICES (MAINS) EXAM.-2024 लिंक पर क्लिक करें.
-अब कैंडिडेट ऑथेंटिकेशन विद ओटीआर में वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें.
-अब ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर अप्लीकेंट डैश बोर्ड दिखेगा.
-इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित आवेदित पद के सामने चेक लेटेस्ट स्टेटस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको फीस जमा करनी होगी और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें.