भिलाई [न्यूज़ टी 20] UPI 123Pay: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है.
इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती थी.
लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप अपने फीचर फोन की मदद से बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए भी किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
फीचर फोन से बिना इंटरनेट भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट
हजारों फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट सिस्टम में लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay का पेश किया है.
UPI 123Pay से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. इस सुविधा के जरिए फीचर फोन यूजर्स को 4 तरीकों से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
यूजर्स इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR), ऐप बेस्ड पेमेंट, प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट और मिस्ड कॉल के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं.
फिलहाल हम यहां आईवीआर के जरिए यूपीआई पेमेंट की बात करेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह सुविधा फिलहाल कुछ बैंकों के ग्राहकों के लिए ही लाइव है.
सबसे पहले यूपीआई आईडी बनाना होगा
सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर से आईवीआर नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करें. निर्देशों का पालन करते हुए यूपीआई आईडी क्रिएट करें और यूपीआई पिन बनाएं.
IVR के जरिए UPI 123Pay का इस्तेमाल कैसे करें?
>> अपने फोन से आईवीआर नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 डायल करें.
>> अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
>> इसके बाद UPI से जुड़े बैंक को चुनें.
>> पुष्टि करने के लिए ‘1’ डालें.
>> पैसे भेजने के लिए ‘1’ दर्ज करें
>> जिसे पैसे भेजने हैं उसका मोबाइल नंबर डालें.
>> डिटेल्स की पुष्टि करें.
>> अब रकम दर्ज करें.
>> अंत में यूपीआई पिन दर्ज कर मनी ट्रांसफर को ऑथराइज्ड करें.