बिहार/राजनीति|News T20: बिहार की राजनीति में उलटफेर की संभावनाओं के बीच लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने यह दावा किया है कि बिहार की राजनीति में चंद घंटे में बड़ा बदलाव होने वाला है.चिराग पासवान ने आगे कहा कि आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
जो भी होगा वह बिहार के हित में होगा- चिराग
बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा की बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर हमने भी नजर बना रखी है और बिहार की हालिया राजनीति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा और जो भी होगा वह बिहार के हित में होगा.
कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए अहम- चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि खरमास की समाप्ति के बाद जब शुभ दिन की शुरुआत होती है तो उस वक्त बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होगा जो मौजूदा स्थिति में देखने को भी मिल रहा है और आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.