ई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी. बजट से अपनी उम्मीदों का पिटारा सभी इंडस्ट्री, कारोबारी, टैक्सपेयर्स, एक्सपर्ट्स आदि अलग-अलग माध्यमों से वित्त मंत्री को भेज रहे हैं. केंद्रीय बजट 2023-24 इसलिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करेगी. यह बजट सेशन शुरू होने के दूसरे दिन पेश किया जाएगा. बजट सेशन 31 जनवरी को शुरू होगा. 31 जनवरी के दिन वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके बाद 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा.

कहां LIVE देख सकते हैं बजट

अगर आप बजट घोषणा को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसे पीआईबी और संसद टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. टीवी पर केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण आप दूरदर्शन और संसद टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा मनीकंट्रोल बजट लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर बजट की प्रमुख हाइलाइट्स अपने रीडर्स के लिए लेकर आएगा. साथ ही एक्सपर्स कमेंट्स के जरिए आप बजट की बारीकियों को समझ सकते हैं. मनीकंट्रोल के अलावा, सीएनबीसी टीवी-18 और सीएनबीसी आवाज सहित सभी प्रमुख टेलीविजन चैनल इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा

मोदी सरकार ने बजट से पहले टैक्सपेयर्स को किया खुश!

आम बजट को लेकर आम आदमी और टैक्सपेयर्स की उम्‍मीदें आसमान पर हैं. बजट तो अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले ही वरिष्ठ टैक्सपेयर्स को खुश कर दिया गया है. इसके तहत कुछ करदाताओं को अब आईटीआर (ITR Filing) भरने से पूरी तरह छूट दी जा रही है. वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि 75 साल से अधिक के ऐसे नागरिक, जिनके पास आय का स्रोत केवल पेंशन और बैंक से आने वाला ब्याज है, उन्हें आयकर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *