गरियाबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में, अति० पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में मुस्कान अभियान के तहत गुम बच्चो से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक तत्काल कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में थाना फिंगेश्वर के नाबालिक अपहृता को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 304/2023 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पतासाजी दौरान गुमशुदा नाबालिक बालिका को थाना फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित कर मुंबई से बरामद कर आरोपी मोहम्मद हाफिज शेख पिता मोहम्मद नूर इस्लाम शेख उम्र 30 वर्ष साकिन मानखुर्द महाराष्ट्र नगर शांति नगर गली नंबर 03 थाना ट्राम्बे (महराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में धारा 363,366, 376 (2) (ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी० जितेन्द्र कुमार विजयवार, सउनि खुमान महिलांग, आर. रोशन साहू, आर. सुरेन्द्र सिंह नेतात, आर. भरत कुमार सेन, महिला आरक्षक पिंकी ध्रुव थाना फिंगेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।