नहीं कर पा रही हेयर केयर, बर्बाद हुए महंगे प्रोडक्ट, हिना खान ने बताई क्या है वजह....

कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने साझा किया इमोशनल अनुभव, कहा – “मेरी मेहनत की कमाई बर्बाद हो गई”

मुंबई। मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। बीमारी के बावजूद वो पूरे हौसले से इसका सामना कर रही हैं और अपने फैंस को हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स से जुड़ा एक इमोशनल अनुभव साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़े, हेयर केयर रूटीन बंद

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कीमोथेरेपी के चलते उनके सारे बाल झड़ गए और वह अपने महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाईं। अब जब उनके बाल दोबारा आने लगे हैं, तो सारे प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो चुके हैं। वीडियो में हिना कहती हैं:

“मैं हमेशा अपने प्रोडक्ट्स के 3-4 बैकअप रखती थी… लेकिन अब सब एक्सपायर हो गए हैं। मुझे अपनी मेहनत की कमाई यूं बर्बाद होते देखना बहुत बुरा लगा। पर इससे एक सबक भी मिला – कोई चीज ज़रूरत से ज़्यादा जमा करने की आदत छोड़नी होगी।”

Hina Khan

हिना खान का इमोशनल नोट – “यह मेरी मेहनत की कमाई है”

हिना ने एक और स्टोरी में लिखा:

“काश तब थोड़ा होश होता तो मैं यह प्रोडक्ट्स अपने घरवालों को बांट देती… लेकिन कैंसर और इलाज के चलते हम सब इतने उलझ गए थे कि यह ध्यान ही नहीं रहा। यह मेरी मेहनत की कमाई है और मैं कुछ भी बर्बाद करने से नफरत करती हूं। लेकिन अब सबक मिल गया – सेहत सबसे बड़ा धन है।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *