अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की के बीच बैठक खत्म हो चुकी है। मीटिंग के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए शांति समझौता बेहद करीब है। लेकिन जमीन का मामला सबसे बड़ा है, जिसे सुलझाया जाना बाकी है। ट्रंप पूर्वी डोनबास की जमीन का जिक्र कर रहे थे, जिस पर रूस ने कब्जा किया हुआ है।
जेलेंस्की से मीटिंग से पहले ट्रंप ने पुतिन से की बात
ट्रंप ने इस बातचीत से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक बात की। जेलेंस्की के साथ मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं। रूस सस्ती ऊर्जा और बिजली यूक्रेन को देना चाहता है। ट्रंप ने जेलेंस्की के सामने कहा कि अभी समझौता कर लें तो बेहतर है।
दोनों ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
जेलेंस्की के साथ हुई बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान ट्रंप ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। आइये मीडिया से हुई बातचीत के सवाल और जवाब जानते हैं।
रिपोर्टर- वो कह रहे हैं कि यूक्रेन को डोनाबस छोड़ना होगा
डोनाल्ड ट्रंप- हां, वो ये मांग रहे हैं। ये मामला ठीक होना है। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।
रिपोर्टर- ऐसे कौन से मामले हैं जो अभी तक नहीं सुलझे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप- वह जमीन, उस जमीन का कुछ हिस्सा ले लिया गया है। आने वाले महीनों में लिया जा सकता है। बेहतर होगा कि आप अभी समझौता कर लें। इन्होंने बहुत बहादुरी से लड़ा है और बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं। अपना बहुत नुकसान भी किया है।
रिपोर्टर- अभी इसे पूरा होने में कितना कितना वक्त लगेगा ?
डोनाल्ड ट्रंप- अगर सब ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में हो जाएगा। अगर बहुत बुरा हुआ तो नहीं होगा। यह बहुत दुख की बात होगी। इसकी संभावना है। रूस यूक्रेन की सफलता चाहता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन मैंने राष्ट्रपति को समझाया कि राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की सफलता के प्रति बहुत उदार थे। जिसमें ऊर्जा, बिजली और अन्य चीजें बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध कराना शामिल था। इसलिए आज की उस बातचीत से कई अच्छी बातें सामने आईं हैं।