Unique Disability Identification: यद‍ि आपके पर‍िवार में कोई द‍िव्‍यांग है तो ऐसे लोगों के ल‍िए सरकार की तरफ से म‍िलने वाली योजनाओं पर बड़ा अपडेट जारी क‍िया गया है. सरकार की तरफ से द‍िव्‍यांग व्‍यक्‍त‍ियों के ल‍िए कुल 17 सरकारी योजनाओं का संचालन क‍िया जाता है.

1 अप्रैल 2023 से लागू होगा न‍ियम

इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए 1 अप्रैल 2023 से जरूरी रूप से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (UDID) संख्या का उल्लेख करना होगा. सरकार की तरफ से कहा गया क‍ि जिनके पास यूडीआईडी कार्ड (UDID Card) नहीं है, उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ यूडीआईडी नामांकन संख्या (केवल यूडीआईडी ​​पोर्टल से उत्पन्न) (UDID Enrolment Number) प्रदान करनी होगी.

दिव्यांग मामलों के विभाग की ओर से जारी एक कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक यह ख्याल रखा जाए कि वैध यूडीआईडी ​​संख्या की उपलब्ध होने पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की भौतिक प्रति या दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *