UCO बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, 500 से ज्यादा वैकेंसी; डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई...

यूको बैंक ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक में 500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹800 के रूप में आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

वैकेंसी

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 532 अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा।

चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 होंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी होगा। मेरिट सूची राज्यवार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके लिखित अंकों के अनुसार संबंधित राज्यों और श्रेणियों में अवरोही क्रम में रखा जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *