नई दिल्ली. जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रविवार (11 फरवरी) को ऑस्ट्र्रेलिया से भिड़ेगी. मौजूदा चैंपियन भारत टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. टीम इंडिया की नजर रिकॉर्ड छठी बार विश्व विजेता बनने पर है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और वह फाइनल में बेस्ट प्रदर्शन को बेताब है. भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से पराजित किया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर टीम इंडिया से खिताबी भिड़ंत तय की. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर टीम को विश्व चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं.
भारतीय कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. वह टीम की मोर्चे से अगुआई कर रहे हैं. बैटिंग और कप्तानी में उनकरा कोई सानी नहीं है. उन्होंने अंडर 19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के 6 मैचों में 389 रन बनाए हैं. उदय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. वह एक सेंचुरी और 3 हाफसेंचुरी जड़ चुके हैं. उदय का बल्ला फाइनल में चल पड़ा तो विपक्षी टीम की शामत आ जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर (Tom Straker) से भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 6 विकेट लेकर इतिहास कायम किया था. स्ट्रेकर अंडर 19 विश्व कप में 12 विकेट ले चुके हैं. उनकी खतरनाक यॉर्कर और बाउंसर से भारत को सावधान रहना होगा.
मुशीर 2 शतक जड़ चुके हैं
मुशीर खान (Musheer Khan) ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में प्रभावित किया है. अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 338 रन बनाए हैं. मुशीर गेंदबाजी में भी कमाल कर रहे हैं. सचिन दास मैच फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 96 रन की पारी खेली थी. फाइनल में भी सचिन अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. वह एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं.
भारतीय मूल के तेज गेंदबाज हैं हरजस सिंह
भारतीय मूल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हरजस सिंह (Harjas Singh) अंडर 19 विश्व कप 2024 में अभी तक कोइ खास इंपैक्ट नहीं छोड़ सके हैं लेकिन फाइनल में वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. 31 जनवरी 2005 को जन्मे हरजस सिंह इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेल चुके हैं. बेशक इस दौरान उन्हें उम्मीद के मुताबिक विकेट ना मिले हों लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.