रायपुर। आज एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के गुरूद्वारा के पास पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अफजल खत्री 37 वर्ष निवासी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर व सोनू मिश्रा 36 वर्ष निवासी खनिजनगर तेलीबांधा बताए। पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा पिस्टल व जिंदा कारतूस को अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 नग पिस्टल, 1 नग जिंदा कारतूस, 2 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 30 हजार रूपए जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, इस संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रहीं है। बताया जाता है कि आरोपी अफजल खत्री पूर्व में मध्य प्रदेश में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *