बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 6 जुलाई 2025 को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा मंदिर की छत पर चढ़कर ‘शेर नाच’ करने का वीडियो वायरल हुआ। इस घटना पर हिंदू संगठनों ने तीखा विरोध जताया और थाना घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों — मो. समीर रजा और जुनैद रजा — को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर धार्मिक अपमान, तीसरा आरोपी भी अरेस्ट

  • इंस्टाग्राम पर हिंदू नेता रामसिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • आरोपी ने @Sohail_Khan__786_92_pvt अकाउंट से भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी।

आरोपियों पर लगी ये धाराएं

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इन धाराओं में मामला दर्ज किया है:

  • धारा 353 (ग) – धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक कृत्य

  • धारा 296 – धार्मिक भावनाएं भड़काना

  • धारा 351 (2) – जानबूझकर अपमान

  • धारा 3(5) – सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना

पुलिस ने निकाला शहर में जुलूस, दिया कड़ा संदेश

  • बिलासपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकाल कर लोगों को चेतावनी दी कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

  • शहर में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

हिंदू संगठनों की मांग

  • संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

  • साथ ही, भड़काऊ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी रखने की बात कही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *