
बिलासपुर से बड़ी खबर
बिलासपुर रेल मंडल में पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) रेलडाली से टकरा गई। घटना में किसी यात्री को चोट तो नहीं आई, लेकिन हजारों जिंदगियों पर खतरा मंडराया। रेलवे ने तुरंत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित हुए रेलवे अधिकारी
रेलवे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) प्रदीप मिंज और मेट संतराम को निलंबित कर दिया है।
⚡ सूत्रों के मुताबिक, जांच में कुछ और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।

कैसे हुई घटना?
📍 दिन: शुक्रवार शाम 5 बजे
📍 स्थान: जयरामनगर और लटिया स्टेशन के बीच (किमी 698/20ए-698/18ए)
ट्रेन हावड़ा की ओर डाउन लाइन से गुजर रही थी। तभी ट्रेन चालक ने ट्रैक पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को रेलडाली के साथ काम करते हुए देखा।
-
चालक ने बार-बार सीटी बजाकर कर्मचारियों को हटाने की कोशिश की।
-
कर्मचारियों ने न तो ट्रैक छोड़ा और न ही रेलडाली हटाई।
-
मजबूरन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन रेलडाली से टकरा गई।
यात्रियों की जान पर खतरा
हालांकि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यह लापरवाही हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़ मानी जा रही है। यही कारण है कि घटना के बाद तत्काल जांच कमेटी गठित की गई।
जांच समिति का गठन
🚆 अकलतरा स्टेशन पर मेमो देने के बाद रेलवे प्रशासन ने 4 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
टीम को जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
