जशपुरनगर / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन स्तर से बेरोजगारी भत्ता के संबंध में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिसमें हितग्राहियों के बैंक सत्यापन का काम पहले सीईओ एवं सीएमओ द्वारा कराया जा रहा था जिसके कारण स्वीकृति में अनावश्यक विलंब हो रहा था। उसको रोकने के लिए अब बैंक सत्यापन का काम सीधे राज्य स्तर से किया जायेगा। इसी प्रकार  अनुपस्थित आवेदकों को सत्यापन के लिए एक और अवसर प्रदान करने के लिए कलस्टर आईडी में अनुपस्थित आवेदको को पुनः एसएमएस भेजने का प्रावधान किया गया है।

जिसके लिए आवेदक अपनी आईडी में लॉगिन करके अनुपस्थिति का कारण बताते हुए एक और अवसर प्रदान करने के लिए निवेदन कर सकते है।
रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः आवेदक बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन फॉर्म में अपना नाम गलत भर रहे है, नाम और आधार नम्बर सुधारने का ऑप्शन पोर्टल ने उपलब्ध नहीं है। जिस हेतु उन्होंने सभी आवेदकों से अपना नाम और आधार नम्बर सावधानी पूर्वक भरने की अपील की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *