
ICC World Test Championship Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में एक और टेस्ट मुकाबला जीत लिया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ हो गया है। दूसरा मैच भारत ने 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
हालांकि टीम इंडिया जल्द से जल्द मैच जीतना चाहती थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने उसे रोके रखा और मुकाबला पांचवें दिन तक गया। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम का पीसीटी बढ़ गया है। हालांकि अभी भी दो टीमें प्वाइंट्स टेबल में उससे आगे चल रही हैं।

टीम इंडिया तीसरे नंबर पर ही मौजूद
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही थी, जिसका समापन हो गया है। भारतीय टीम इस जीत से पहले तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी और अभी भी वहीं पर है। हालांकि उसके पीसीटी में इजाफा हो गया है। भारतीय टीम का पीसीटी इस मैच से पहले तक 55.56 का था, जो अब 61.90 का हो गया है। जिसे राउंड फिगर में आप 62 भी मान सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया अभी तीसरे ही नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर काबिज, दूसरे पर श्रीलंका का कब्जा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच खेलकर तीनों में ही जीत दर्ज की है। इससे उसके पास 36 अंक हैं और पीसीटी पूरे 100 का है। इसके बाद नंबर दो पर श्रीलंका की टीम है। जिसने दो मैच खेले हैं।
इसमें से टीम को एक में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इस तरह से उसके पास 16 अंक हैं, लेकिन पीसीटी की बात की जाए तो ये 66.67 का है। आईसीसी ने तय किया है कि पीसीटी के आधार पर ही टीमों की रेटिंग तय की जाएगी। इसलिए श्रीलंका की टीम कम अंक के बाद भी भारत से आगे चल रही है।
अब तक ऐसा रहा है इस चक्र में टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इसमें से चार में उसे जीत मिली है और दो हारे गए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। इसलिए भारत के अंक तो 40 हैं, लेकिन पीसीटी जैसा कि पहले ही बताया कि 61.90 का है। यानी उसे अभी कुछ और दिन तीसरे ही नंबर की टीम बनकर संषोष करना होगा। अगले महीने जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, उसमें भारत के पास मौका होगा कि वो अपने पीसीटी में बढ़ोत्तरी कर सके।
ये हैं बाकी टीमों का हाल
भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद बाकी टीमों की बात की जाए तो चौथे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसका पीसीटी अभी 43.33 का है। बांग्लादेश की टीम 16.67 के पीसीटी के साथ नंबर पांच पर है। वेस्टइंडीज ने अब तक पांच मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है, ऐसे में उसका पीसीटी शून्य का है। बाकी कुछ और टीमों ने भी अपने अपने अभियान का आगाज किया है, उनके मैच खत्म होने के बाद फिर से अंक तालिका में बदलाव बिल्कुल तय है।
