ट्रंप के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप...

लंदन के पास ल्यूटन एयरपोर्ट पर उतारा गया हेलीकॉप्टर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हेलीकॉप्टर मरीन वन को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना लंदन के पास ल्यूटन एयरफील्ड में हुई। इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं।

हाइड्रोलिक समस्या बनी वजह

व्हाइट हाउस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में मामूली हाइड्रोलिक समस्या आ गई थी। इसके चलते विमान को सुरक्षा की दृष्टि से उतारना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में ट्रंप और मेलानिया को दूसरे हेलीकॉप्टर से स्टैनस्टेड एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से वे एयर फोर्स वन में सवार होकर वाशिंगटन के लिए रवाना हुए।

ट्रंप ने जताया आभार

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि वे ब्रिटेन की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा के दौरान मिले भव्य स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए बेहद आभारी हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के समापन पर यह टिप्पणी की।

ऐतिहासिक समझौता: अमेरिका-यूके रिश्ते होंगे मजबूत

यात्रा के दौरान ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने इसे रोजगार और वैश्विक व्यापार के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच यूक्रेन और गाजा युद्ध, तथा ब्रिटेन से आयातित स्टील पर अमेरिकी शुल्क दरें जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

अमेरिका-यूके संबंधों पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका और ब्रिटेन के बीच जो संबंध हैं, वैसा दुनिया में कहीं और नहीं है। हमने इतिहास में जितना अच्छा काम किया है, वह किसी और देश ने नहीं किया।” वहीं, स्टॉर्मर ने कहा कि ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन की दिशा में इतिहास का रुख बदल रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *