बिलासपुर [ News T20 ] | बिलासपुर जिले के कोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाखों रूपए के कबाड़ का सामान लेकर जाते ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कबाड़ सामान को जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 80 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलगहना नवागांव की ओर से कोटा के तरफ एक माज़दा वाहन में चोरी का कबाड़ अवैध रूप से परिवहन करते हुए लाया जा रहा है। जिस पर कोटा पुलिस ने तत्काल ग्राम नवागांव रोड में घेराबंदी कर उक्त वाहन रुकवाया। जहां जांच के दौरान गाड़ी में अवैध रूप से कबाड़ की तस्करी होना पाया गया। इस दौरान गाड़ी चलाने वाले केशवाही जिला शहडोल निवासी राजा खान के पास कबाड़ के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ को रायपुर बेचने के लिए लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में 3 लाख 80 हज़ार रुपए का कबाड़ जब्त किया गया है। वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।