जनरल नॉलेज|News T20: क्विज एक ऐसी पॉवरफुल विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.

IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सावाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 – मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?

जवाब 1 – दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं.

सवाल 2- मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?

जवाब 2- मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 3- मरने पर आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?

जवाब 3- मरने पर मनुष्य की आंखों को 6 घंटे के अंदर निकालना जरूरी होता है.

सवाल 4 – डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?

जवाब 4 – डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.

सवाल 5 – मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.

जवाब 5 – मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है.

सवाल 6 – बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?

जवाब 6 – दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

सवाल 7 – किस देश के राजा को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है?

जवाब 7 – थाईलैंड के राजा को भगवान राम

का अवतार माना जाता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *