
बलरामपुर — पत्रकारिता की आड़ में आदिवासी महिला के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई की।
2019 से जून 2025 तक चलता रहा यौन शोषण
-
आरोपी की पहचान अली खान उर्फ अली हुसैन अंसारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो झारखंड के गढ़वा जिला का निवासी है और तातापानी (बलरामपुर) में रह रहा था।
-
पीड़िता ने बताया कि 2018-19 में आरोपी ने पहले दोस्ती की और फिर मोबाइल पर अश्लील बातचीत शुरू कर दी।
-
विरोध करने पर आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कई वर्षों तक उसे डरा-धमका कर बार-बार बलात्कार करता रहा।
पति को गोली मारने की धमकी देकर वसूले एक लाख रुपये
-
महिला के अनुसार, आरोपी ने उसके पति को मारने की धमकी देकर ₹1 लाख की फिरौती भी वसूली थी।
-
आरोपी यह जानते हुए भी कि महिला अनुसूचित जनजाति (ST) से है, उसका लगातार मानसिक, आर्थिक और यौन शोषण करता रहा।
दर्ज हुए गंभीर धाराओं में केस
बलरामपुर थाना में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुए मामले में शामिल प्रमुख धाराएं:

-
BNS की धारा: 308(5), 351(3), 78, 64(2)(m)
-
SC-ST एक्ट: 3(2)(v), 3(2)(va)
12 घंटे में गिरफ्तारी, कोर्ट में किया गया पेश
-
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
-
आरोपी को रामानुजगंज न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
