बलरामपुर|News T20: आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम आज तातापानी महोत्सव में शामिल होने बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मंत्री श्री नेताम ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर,ें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी को पूरा कर रहें है। केन्द्रीय और राज्य सरकार के प्राथमिकता वाली योजनाओं के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर मिले इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील सहित अन्य  जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *