विजय बघेल

घुघवा ( पाटन ) [ News T20 ] | बीती 27 – 28 की दरमियानी रात अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघवा में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। बलवा का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। जिसके कारण सरपंच के चौपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाटन ब्लॉक के घुघवा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। ग्रामीणों के साथ सरपंच व अन्य लोगों के आपसी रंजिश की वजह से विवाद हुआ । घटना की सूचना मिलने पर अमलेश्वर थाना की पुलिस पहुंची। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस टीम से भी बवाल किया। विवाद बढ़ता चला गया और पुलिस की मौजूदगी में गांव की महिलाओं ने सरपंच के भाई की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

विवाद के कारणों का पता लगा रही है पुलिस –

घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 11:00 बजे हुई। तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर पाटन एसडीओपी, टीआई सहित आला-अफसर दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले को शांत कराया। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले में जानकारी देते हुये बताया कि, पुलिस विवाद के कारणों का पता लगा रही है। सरपंच भानू सोनकर और गांव के कुछ लोगों के बीच नरेगा में काम करने को लेकर आपसी विवाद था, जिसे लेकर दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हुआ और विवाद बढ़ गया और विवाद हंगामा में तब्दील हो गया। जहां सरपंच और ग्रामीणों के बीच गाली गलौज और मारपीट हो गया। पुलिस ने दोनो पक्षों को शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

अलमेश्वर पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। बहरहाल पुलिस हंगामा करने वाले और कार में आगजनी करने के उकसाने वाले की पातासाजी में लगी है।

सांसद विजय बघेल ने की घटना की निंदा

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने घटना की निंदा करते हुए, पुलिस से निष्पक्षता पूर्वक कार्यवाही करने को कहा है ।

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *