LIC Profit: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पहली तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों से पता चला है कि बीमा कंपनी ने रोज 116 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. बीमा कंपनी का रेवेन्यू भी 2 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है. मुनाफे के साथ-साथ कंपनी को प्रीमियम से होने वाली कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है.

कैसी रही एलआईसी की कमाई 

एलआईसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9,544 करोड़ रुपये रहा था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,10,910 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,88,749 करोड़ रुपये थी.

एलआईसी की प्रीमियम से कमाई 

एसआईसी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में पॉलिसी के पहले साल का प्रीमियम बढ़कर 7,470 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 6,811 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पुरानी पॉलिसी के नवीकरण प्रीमियम से 56,429 करोड़ रुपये कमाए, जो एक साल पहले समान अवधि में 53,638 करोड़ रुपये था.जून तिमाही में एलआईसी की निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 96,183 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 90,309 करोड़ रुपये थी.  पिछली तिमाही में एलआईसी का सॉल्वेंसी मार्जिन (दावे के भुगतान की क्षमता) अनुपात बढ़कर 1.99 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.89 प्रतिशत था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *