ट्रैविस हेड का सिडनी टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा, 23 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने किया ऐसा कमाल...

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड जारी एशेज टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 105 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और उनके इस शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ट्रैविस हेड ने इस सीरीज में अब तक 9 पारियों में 3 शतक जड़ दिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ट्रैविस हेड ने 23 साल बाद किया ऐसा कमाल

बाएं हाथ के इस ओपनर ने सिडनी टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाकर एक खास उपलब्धि हासिल अपने नाम की। ट्रैविस हेड 23साल में पहली बार किसी एशेज सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने ये कारनामा साल साल 2002-03 में किया था। ट्रैविस हेड के लिए यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है। सिडनी में वह पहली बार शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।

500 से ज्यादा रन बना चुके हैं ट्रैविस हेड

जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड 500 से अधिक रन बना चुके हैं। हेड 21वीं सदी में एशेज के एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले एशेज के इतिहास में एक सीरीज में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। वॉर्नर ने ये कारनामा साल 2013-14 की एशेज में किया था। वहीं, हेड ने 2025-26 की एशेज में ये मुकाम हासिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम कर रही है शानदार बैटिंग

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। हेड 150 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे हैं और इस वक्त उनका साथ स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 46 रन बनाए थे। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया की टीम कितना बड़ा स्कोर बनाती है ये देखना दिलचस्प होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *