
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
अब तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड के लिए भी बड़ा अवसर है। शुरुआती दो मैचों में उनका बल्ला उम्मीद के अनुसार नहीं चला, लेकिन तीसरे वनडे में वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ट्रैविस हेड का 3000 वनडे रन तक का सफर
हेड ने अब तक 78 वनडे मैच खेलते हुए 43.16 के औसत से 2978 रन बनाए हैं।
अगर वह सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 22 रन बनाते हैं, तो वह 3000 वनडे रन पूरे कर लेंगे।
इस मुकाम तक पहुंचने पर ट्रैविस हेड:
-
25वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने 3000 रन पूरे किए
-
स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे
हेड ने अब तक 76 पारियों में 3000 रन के करीब पहुँच चुके हैं, जबकि स्टीव स्मिथ ने 79 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था। माइकल बेवन और जॉर्ज बेली ने यह कारनामा 80 पारियों में किया था।
सिडनी और भारत के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।
सिडनी के मैदान पर हेड ने तीन वनडे मैचों में 122 रन बनाए हैं, औसत लगभग 40 के आसपास।
इस लिहाज से तीसरे वनडे में हेड की नजरें बड़ी पारी खेलने पर होंगी, ताकि वह पिछली दो मैचों की भरपाई कर सकें और रिकॉर्ड भी बना सकें।
