
🔹 बेलगहना यार्ड में डीजल इंजन के पहिए पटरी से उतरे
बिलासपुर। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बिलासपुर-कटनी रूट पर बेलगहना यार्ड की कॉमन लूप लाइन नंबर 4 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक डीजल इंजन के दो पहिए पटरी से उतरने के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
🔹 घंटों रुकी रहीं प्रमुख ट्रेनें, यात्रियों को हुई परेशानी
इस घटना के चलते दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा। भाठापारा, निपनिया, तिल्दा और उसलापुर स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं कटनी और शहडोल की ओर से आने वाली ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

🔹 यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने लगाए हेल्प बूथ
रेलवे प्रशासन ने प्रभावित स्टेशनों पर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए हेल्प बूथ स्थापित किए और समय-समय पर स्थिति की जानकारी दी।
🔹 रेलवे इंजीनियरिंग टीम ने रातभर किया रेस्क्यू
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, बिलासपुर जोन मुख्यालय से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और राहत दल तुरंत बेलगहना रवाना हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे तक अथक प्रयास कर इंजन को पटरी पर वापस चढ़ाया। देर रात तक रेल लाइन को सामान्य कर दिया गया और यातायात बहाल हो गया।
🔹 यात्रियों ने राहत की सांस ली
रेलवे की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आई और ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
