एलिवेटेड रोड और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों पर असर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन मई 2025 में रद्द या प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल और चक्रधरपुर मंडल में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की वजह से यह बदलाव किया गया है।

रांची में ROB निर्माण कार्य और ट्रैफिक ब्लॉक

रांची नगर के सिरम टोली चौक पर बन रहे 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया गया है। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

सागारा स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का असर

इसी दौरान चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में 11 मई से 26 मई 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव होगा।

रद्द की गई ट्रेनें और तिथियां

ट्रेन संख्या ट्रेन नाम रद्द तिथियां
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29 मई
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मई
18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 26 मई तक प्रतिदिन रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
    दिनांक: 11, 13, 16 मई 2025
    नया मार्ग: ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, कटक

  • 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
    दिनांक: 16 मई 2025
    नया मार्ग: कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, ईब

यात्रियों से अपील: यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले:

के माध्यम से ट्रेन की ताज़ा स्थिति अवश्य जांच लें।

रेलवे का बयान: असुविधा के लिए खेद, यात्रियों से सहयोग की अपील

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ये बदलाव किए गए हैं। प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद जताया है और सभी से सहयोग की अपील की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *