
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना – रेलवे ने जारी की नोटिस
रायपुर। अगस्त की शुरुआत में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी अपडेट है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) में दो दिनों तक ऑटो सिग्नलिंग वर्क (Auto Signaling Work) की वजह से रेल संचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 2 और 3 अगस्त 2025 को कोतरलिया और जयरामनगर स्टेशन के बीच यह तकनीकी कार्य किया जाएगा, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी रद्द? (Train Cancellation List Chhattisgarh)
रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित 4 ट्रेनें पूरी तरह रद्द की जाएंगी:
-
🚆 ट्रेन संख्या XXXX – [स्टेशन नाम] से [स्टेशन नाम] तक
-
🚆 ट्रेन संख्या XXXX – [स्टेशन नाम] से [स्टेशन नाम] तक
-
🚆 ट्रेन संख्या XXXX – [स्टेशन नाम] से [स्टेशन नाम] तक
-
🚆 ट्रेन संख्या XXXX – [स्टेशन नाम] से [स्टेशन नाम] तक
(रेलवे द्वारा आधिकारिक सूची जारी होते ही ऊपर विवरण अपडेट किया जाएगा)
क्यों हो रही हैं ट्रेनें रद्द?
रेलवे के मुताबिक, सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे ट्रेन संचालन भविष्य में अधिक सुरक्षित और बेहतर हो सके। इसी वजह से 2 और 3 अगस्त को कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
यात्रियों से अपील:
यदि आप 2 या 3 अगस्त को ट्रेन यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो कृपया अपनी ट्रेन की स्थिति IRCTC या रेलवे पूछताछ नंबर से चेक करें
