नई दिल्ली. रेल परिचालन में कोहरा लगातार बाधा बन रहा है. देश के कई हिस्सों में छाए घने कोहरे के कारण आज भी रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मंगलवार 3 जनवरी को भारतीय रेलवे ने धुंध और परिचालन संबंधी अन्य दिक्कतों के कारण 290 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कल भी रेलवे ने 261 ट्रेनें रद्द की थी. कई गाडि़यों को रिशैड्यूल भी किया है और कुछ का रास्ता बदला है.
आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें से रेलवे ने 247 ट्रेनों को पूर्णत: कैंसिल किया है. 43 रेलगाड़ियों को आज आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 24 ट्रेनों को रेलवे को आज रिशैड्यूल भी करना पड़ा है. वहीं, आज 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें उनके निर्धारित रूट की बजाय अन्य मार्गों से चलाया जा रहा है.
ये ट्रेनें हुई रद्द
01620 शामली – दिल्ली जं., 01621 दिल्ली जं.-शामली, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 04384 जौनपुर जंक्शन – प्रयागराज संगम, 04424 एक्सप्रेस जींद जंक्शन – दिल्ली जं., 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर जंक्शन और 12241 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12583 डबल डेकर एसी लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल, 12584 डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12034 शताब्दी नई दिल्ली – कानपुर सेंट्रल, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनल- अमृतसर जंक्शन, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली – गया जंक्शन, 12873 झारखंड एक्सप्रेसहतिया- आनंद विहार टर्मिनल, 14003 मालदा टाउन- नई दिल्ली, 15130 मेल एक्सप्रेस वाराणसी सिटी – गोरखपुर आदि शामिल है.
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब आपको कैप्चा भरना होगा.
- अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन दिखेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.