कवर्धा, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। देर रात पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमानकापा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है।
तेज रफ्तार वाहन ने ली तीन जानें
जानकारी के अनुसार, तीनों मृतक किसी काम से गांव से बाहर जा रहे थे। रहमानकापा गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दो मृतकों की पहचान हुई, एक की तलाश जारी
मृतकों में पंचराम बैगा और प्रेमलाल बैगा की पहचान हो चुकी है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों के मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
बारिश से मिली जानकारी में हुई देरी
हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देर से मिल पाई। कुछ ग्रामीण जब वहां से गुजरे, तो उन्होंने सड़क पर तीन शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
तेज रफ्तार के कारण हादसा, केस दर्ज की तैयारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार वाहन की टक्कर का प्रतीत होता है। वाहन चालक की पहचान होते ही उसके खिलाफ धारा 105 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग – लगें स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रहमानकापा गांव के पास सड़क संकरी और मोड़दार है, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पूरे क्षेत्र में शोक, परिजनों को सहायता की मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।