मंदिर हसौद में दर्दनाक सड़क हादसा: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत....

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे नीलेश कश्यप (19) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकराई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीलेश कश्यप बुलेट बाइक पर सवार था। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में छत्तीसगढ़ विधानसभा का पास भी चस्पा मिला है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि बाइक वीआईपी मूवमेंट से जुड़ी थी।

शव को मर्च्युरी में रखा गया, घायल का इलाज जारी

हादसे के बाद नीलेश का शव सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं, घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंदिर हसौद पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है और मामले की अग्रिम जांच जारी है।

परिवार में शोक की लहर, राजनीतिक गलियारों में भी गमगीन माहौल

नीलेश की मौत से कश्यप परिवार में मातम पसरा हुआ है। मंत्री और पूर्व सांसद परिवार से जुड़े होने के कारण यह खबर राजनीतिक गलियारों में भी तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *