भिलाई – भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में महिला की जान चली गई। महिला, डॉली साहू, जो गौतम नगर खुर्सीपार की रहने वाली थीं, विशाखापट्नम में अपने बेटे के पास गई थीं और विशाखापट्नम-दुर्ग एक्सप्रेस से वापस लौट रही थीं। सुबह करीब 6 बजे, जब ट्रेन भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर रुकी, तब महिला ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, लेकिन अचानक ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया।
हादसे का विवरण
महिला का पैर फिसलने के बाद वह सीधे पटरी पर गिर गई, जिससे ट्रेन के पहियों के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका का परिवार
मृतका डॉली साहू अपने बेटे के पास विशाखापट्नम कुछ दिन पहले ही गई थीं। उनके बेटे का विशाखापट्नम में नौकरी है, जबकि वह भिलाई के गौतम नगर में अपनी बेटी के साथ रहती थीं। इस हादसे ने उनके परिवार को गहरा सदमा दिया है।
जीआरपी की कार्रवाई
जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। यह हादसा सुरक्षा की अनदेखी के कारण हुआ माना जा रहा है, और यात्रियों को ट्रेन से उतरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।