
बिलासपुर ज़िले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बछेरा पारा निवासी एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब दो मासूम भाई-बहन तालाब में डूब गए। इस हादसे में छह साल की बच्ची बबीता साहू की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई अनोखा साहू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
मां घर के काम में थी व्यस्त, मासूमों को निगल गया पानी

जानकारी के मुताबिक, बच्चों की मां घर के काम में व्यस्त थीं और पिता विकास साहू रोज की तरह फेरी लगाकर मनिहारी सामान बेचने के लिए घर से निकल चुके थे। इसी दौरान दोनों बच्चे घर के पास स्थित तालाब के पास खेलने चले गए। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह खेल उनके लिए काल बन जाएगा।
तालाब में डूबे तो लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन…
दोपहर के समय जब बच्चों की आवाज़ सुनाई नहीं दी तो आसपास के लोगों ने देखा कि दोनों बच्चे तालाब में डूब चुके थे। तुरंत उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बबीता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनोखा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इलाज जारी, परिवार सदमे में
फिलहाल अनोखा साहू को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। दूसरी ओर, बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
सावधानी ही बचाव है: बच्चों की निगरानी जरूरी
यह हादसा एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा और निगरानी की अहमियत को दर्शाता है। खुले तालाब, कुएं या जल स्रोतों के पास बच्चों को अकेला छोड़ना खतरनाक साबित हो सकता है।
