रायपुर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यहां आए दिन कई गंभर सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है और भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। फिर भी युवाओं द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन दिनों चलती बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह लोग सवार हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बाइक पर छह लोग सवार हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। वकों का खतरनाक तरीके से बाइक चलाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आमानाका इलाके का बताया जा रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो वारल होने के बाद भी अभी तक सभी बाइक सवार पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। बाइक सवारों में एक शख्स भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इन पर कार्रवाई हो पाती है या नहीं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *