दुर्ग / जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सभापति जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति एवं विशेष अतिथि श्रीमती योगिता चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव व सदस्य कृषि स्थायी समिति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उप संचालक उद्यान सह सदस्य सचिव कृषि स्थायी समिति श्रीमती पूजा कश्यप साहू द्वारा सभापति की अनुमति से विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिसमें वर्ष 2023-24 के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना घटक सब्जी क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती अंतर्गत ग्रीन हाऊस, शेडनेट हाऊस व माली प्रशिक्षण एवं राज्य पोषित योजना घटक नदी कछार, सामुदायिक फेंसिंग, पोषण बाड़ी इत्यादि योजनाओं का भौतिक/वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया। उसके पश्चात् उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें स्वायल हेल्थकार्ड, मैनेजमेंट योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार (प्रदर्शन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन व राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत द्विफसलीय क्षेत्र विस्तार योजना, किसान समृद्धि योजना, ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का फसल प्रोत्साहन व अन्य घटकों के भौतिक व वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया।
उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ एस. पी. सिंह द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, शत् प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना एवं अन्य योजना के भौतिक व वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार की नवीन योजना नेशनल लाइव स्टॉक मिशन की जानकारी दी गई। उप संचालक उद्यान मत्स्य विभाग श्रीमती सीमा चंद्रवंशी द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें मछुआ प्रशिक्षण, मत्स्य पालन प्रसार, मत्स्य बीज उत्पादन, स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, जाल एवं आईस बॉक्स वितरण व अन्य योजना के भौतिक वित्तीय लक्ष्य पूर्ति पर चर्चा किया गया। अन्य में क्रेडा विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, तांदुला जल संसाधन दुर्ग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।