भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में सदन के अंदर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा करने के बाद वोटिंग कराई जा सकती है या ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जहां दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए अच्छे कामों का ब्योरा पेश करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोलेंगे, वहीं विपक्ष भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी नीति समेत कई अन्य मुद्दों पर फिर से सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी दल का उनकी सरकार को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लॉटस’ विफल हो गया है क्योंकि वह आप के किसी विधायक को नहीं तोड़ सकी. केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली के लोगों के सामने यह साबित किया जा सके कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लॉटस दिल्ली’ ‘ऑपरेशन कीचड़’ बन गया है.’

उन्होंने कहा था कि बीजेपी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ‘ऑपरेशन लॉटस’ धोखे से सत्ता हथियाने का तरीका है. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करने तथा अपनी सरकार के शराब ‘घोटाले’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बीजेपी के सभी आठ विधायकों को शुक्रवार को सदन से पूरे दिन की कार्यवाही के लिए मार्शलों के जरिए बाहर निकाल दिया गया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 62 और बीजेपी के आठ विधायक हैं. सीएम ने कहा था कि बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद हमारे विधायक नहीं टूटे, लेकिन हर तरफ यही अफवाह फैलाई जा रही है कि हमारे विधायक टूट गए, उन्हें बीजेपी ने खरीद लिया।

ऐसे में दिल्ली की जनता के सामने अपनी सरकार की मजबूती और एकजुटता को साबित करने के लिए सीएम ने खुद ही सदन में विश्वास मत पेश करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार करते हुए अध्यक्ष ने सोमवार को विश्वास मत पेश करने की अनुमति दे दी थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *