
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आज 10 जुलाई 2025 को मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा दुर्ग जिले में 13 सेमी दर्ज की गई है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही।
रायपुर मौसम अपडेट – स्कूल जाते बच्चों तक भीग गए
-
सुबह तेज बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं
-
दोपहर व शाम में भी रुक-रुककर बौछारें पड़ीं
-
मौसम विभाग ने गुरुवार (11 जुलाई) को भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है
-
11 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में गिरावट आने की संभावना है
बिलासपुर अपडेट – लगातार बौछारें, तापमान में गिरावट
-
मंगलवार और बुधवार को धूपछांव के बीच हल्की से मध्यम बारिश
-
9 जुलाई को अधिकतम तापमान 29.7°C दर्ज – सामान्य से 2.9°C कम
-
पेण्ड्रारोड में सबसे अधिक तापमान – 31.8°C
बारिश का कारण – निम्न दबाव और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय
-
बंगाल की खाड़ी व झारखंड के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र
-
ऊपर की हवा में 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवातीय परिसंचरण
-
मानसून द्रोणिकाएं उत्तर भारत से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ व ओडिशा तक फैली हुई हैं
-
इससे प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना
भारी बारिश की संभावना कहां-कहां
-
मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा संभव
-
गरज-चमक के साथ बौछारें पूरे प्रदेश में पड़ सकती हैं
-
11 जुलाई से बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी
