
तिल्दा नेवरा: महादेव बेटिंग के बाद अब तिल्दा में ‘आशीर्वाद एप’ के नाम से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बुक का संचालन राकेश नामक युवक द्वारा लगातार ठिकाने बदल-बदल कर किया जा रहा है। यह नेटवर्क सिर्फ तिल्दा तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई राज्यों तक फैल चुका है।
कार में चलता है पूरा कारोबार
सूत्रों के मुताबिक, आशीर्वाद बुक का संचालक राकेश अपना ज्यादातर समय कार में बिताता है और घूम-घूमकर सट्टे का पूरा कारोबार करता है, ताकि पुलिस की पकड़ से बचा रह सके।

गोवा और इंदौर तक फैला नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, तिल्दा के करीब 50 से 60 युवक गोवा और इंदौर में रहकर अलग-अलग बुकियों के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, राकेश, जो पहले स्टेशन चौक पर एक छोटी सी हार्डवेयर दुकान चलाता था, अब करोड़ों के सट्टे के खेल में शामिल है।
इंस्टाग्राम पर दिखाता है लग्जरी लाइफ
राकेश की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर महंगी गाड़ियों, बियर और कोल्ड ड्रिंक के साथ फोटो देखी जा सकती हैं। खुद को सट्टे का किंग बताने वाला यह युवक फिलहाल इंदौर को अपना मुख्य ठिकाना बना चुका है, लेकिन कारोबार तिल्दा, गोवा और अन्य राज्यों में फैला हुआ है।
पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
तिल्दा पुलिस का कहना है कि अब तक इस युवक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, अगर इसका ऑनलाइन सट्टे से संबंध पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने भी कहा कि अगर कोई सट्टे के बारे में जानकारी देगा, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
