धमतरी। लग्जरी कार से गांजा तस्करी कर रहे उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 60 किलो गांजा व कार को जब्त कर जुर्म दर्ज किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि सात फरवरी को मूखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में तीन युवक गांजा छिपाकर कोंडागांव व केशकाल क्षेत्र से होकर आ रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल तस्करों को पकड़ने ग्राम जगतरा में दुर्गा मंदिर के पास हाईवे में आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की।

इस दौरान एक सफेद रंग के कार में तीन युवक सवार होकर आ रहे थे। कार को जब पुलिस रोकने कहा, तो तीनों युवक कार छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने तत्काल युवकों को दौड़ाकर हिरासत में लिया। जब कार की चेकिंग पुलिस ने की, तो कार के अंदर 60 किलो गांजा जब्त किया गया। यह गांजा कार में 10 पैकेट में सील था। आरोपितों से मोबाइल, कार व गांजा को जब्त किया गया। तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

गांजा को ले जा रहे थे उत्तर प्रदेश

गिरफ्तार आरोपितों में विकास गुप्ता 24 वर्ष खुटारखास जिला शाहजहानुपर उत्तर प्रदेश, रवि कश्यप 27 वर्ष बाराबंकी उत्तर प्रदेश और आंचल सक्सेना 30 वर्ष राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश शामिल है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गांजा को उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। गांजा तस्करों को पकड़ने में पुरूर थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि अजय शंकर अविनाशी, आरक्षक लिखन साहू, किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, छोटू सोनकर, महिला आरक्षक पुष्पलता साहू समेत सायबर सेल बालोद प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक मिथलेश यादव की भूमिका रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *