रायपुर|News T20: प्रदेश में फिर एक बार IAS असफरों के प्रभार में बदलाव किए है.वहीं राज्य सरकार ने 3 IAS असफरों का ट्रांसफर किया गया है .जिनमें IAS कमलप्रीत सिंह को GAD और PWD सचिव एडिशनल चार्ज के साथ ही CGRIDC यानी ‘छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का प्रबंध संचालक’ बनाया गया है.

इसके साथ ही IAS अबिनाश मिश्रा और यशवंत कुमार को भी अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

IAS को मिली स्मार्ट सिटी प्रबंध की जिम्मेदारी

वहीं 2007 बैच के IAS यशवंत कुमारअतिरिक्त प्रभार प्रबंध, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड,और संचालक ग्रामोद्योग प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हथकरघा विभाग साथ ही विपणन संघ मर्यादित एवं हथकरघा विभाग के ग्रामोद्योग बोर्ड एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अलावा सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त कार्य प्रभार साथ ही उनको मौजूदा कर्तव्यों की भी जिम्मेदारी इन ऑफिसर्स को सौंपी गई है .वहीं 2018 बैच के IAS ऑफिसर अविनाश मिश्रा को रायपुर स्मार्ट सिटी प्रबंध संचालक के साथ – साथ रायपुर नगर निगम कमिश्नर की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *