भिलाई। दुर्ग जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी युवक ने स्कूल में घुसकर चुनाव कार्य में लगी शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी डरे हुए हैं। पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, भिलाई के शास्त्री नगर कैंप वन के पूर्व माध्यमिक शाला में घुसकर युवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू ने शिक्षिका नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी। वहीं कैंप क्षेत्र के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की बात कही। जब युवक शिक्षिका को धमका रहा था तो वहां मौजूद शिक्षिकाओं ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, युवक का मतदाता सूची से नाम कट चुका है, जिसका आरोप वह बीएलओ पर लगा रहा है। जबकि निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षिका नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरू नगर में निवास करता है। युवक की लगातार अनुपस्थिति के कारण मतदाता सूची ने नाम काटा गया था।

धमकी से डरे हुए हैं चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी

सनकी युवक द्वारा स्कूल में घुसकर इस तरह की दी जा रही धमकी से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ डरे हुए हैं। उन्हें भी अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है। निवार्चन कार्य में लगे कर्मचारी के स्कूल में जाकर बदतमीजी कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ नीता ठाकुर ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसडीएम से शिकायत की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *