रायगढ़ से श्याम भोजवानी 

रूमकेरा / घरघोड़ा निकटस्थ ग्राम पंचायत रूमकेरा के गोठान में सोमवार की सध्या राजीव युवा मितान क्लब एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा द्वारा आयोजित दूध चलो कार्यक्रम के तहत रूमकेरा सेक्टर की बैठक क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के उपस्थिति में शताधिक क्रियाशील सदस्यों की उपस्थिति में हुई उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि 2000 रुपयों का जो नोट नहीं चला सके वो देश को क्या चला पायेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की परंपराओं को जिसके नाम के अनुरूप अमलीजामा पहनाने कृत संकल्पित है गांव का किसान मजदूर गांव के कोटकर, पटेल, बैगा बुजुर्गा, महिलाएं, युवा वर्ग के साथ सभी वर्गों के लोगों का मानदेय बढ़ाते हुए उनके उत्थान व कल्याण के लिए शासन कार्य कर रही है।

धरमजयगढ़ क्षेत्र बहुत बड़ा है इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए धन की मांग की उन्होंने इस क्षेत्र को करोड़ों की सौगाते दी यही कारण है कि हमने इस क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए उनके सुविधाओं के अनुरूप विकास कार्य किये, उन्होंने कहा कि बीते 15 साल तक भाजपा की रमन सरकार थी जिन्होंने छत्तीसगढ़ियों के लिए कुछ भी नहीं किया । हमारी सरकार ने कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े 24 लाख किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त के रूप में 1895 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया, गौचन न्याय योजना हरेली पर्व से शुरू हुआ हमारी सरकार तीजा पोरा तथा अन्य तीज त्योहारों को मनाने वाली सरकार है, यह सरकार 2 रुपए किलो में गोबर और 4 रुपए लीटर में गौमुत्र भी खरीदी भी कर रही है इसलिए यह हमारी सरकार भरोसे की है,

विधायक लालजीत सिंह राठिया ने उक्त अवसर पर यह भी कहा कि गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसे तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से बतलाते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान अधिक से अधिक करवाने का आह्वान रूपकेरा गौदान में उपस्थित दुध सेक्टर के क्रियाशील सदस्यों से मार्मिक अपील की उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की गौठान चलो अभियान और शराब घोटाला का दुष्प्रचार कर कर्नाटक में भाजपा की हार की खीझ का परिणाम बतलाते हुए भ्रम फैलाने की बात कही जबकि गौ माता के लिए भाजपा ने कुछ भी नहीं किया जिसे कांग्रेस की सरकार गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गायों का संरक्षण कर रही है उक्त अवसर पर अंत में उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकताओं को गमछा भेंट कर सम्मानित किया!

जो देश बेच रहे हैं, अब उनकी सत्ता ही नहीं रहेगी –

एक प्रश्न के उत्तर में विधायक ने इस प्रतिनिधि से कहा कि भाजपा का गठन चलो अभियान और शराब घोटाला दुष्प्रचार तथा नरवा, पुरवा, बारी के परिपेक्ष में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान को छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह समझ रही है ये लोग हमारी सरकार के खिलाफ आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर मतदाताओं को भटकाने के लिए मनगढ़त और निराधार आरोप एक सोची-समझी रणनीति की तरह किया जा रहा है हमारी भरोसे की भूपेश सरकार की वापसी फिर से होगी और इसके बाद भी आने वाले समय में हमारी कांग्रेस की ही सरकार केंद्र में भी बनेगी जो लोग 2000 का नोट नहीं चला सके वो देश को क्या बला पायेंगे इसलिए देश की जनता अब मन बना चुकी है कि जो देश को बेच रहे है उन्हें ही अब सत्ता से ही हटा देंगे!

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *