मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु के फेमस यूट्यूबर सचिन शेट्टी, जो शटर बॉक्स फिल्म्स के जरिए अपने ट्रैवल व्लॉग्स के लिए मशहूर हैं, एक नए सफर पर निकले हैं. सचिन ने अपनी जिम्नी कार से 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 45 दिनों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया का दौरा करने का फैसला किया है.

बता दें कि यूट्यूबर सचिन शेट्टी 45 दिनों तक चलने वाले इस सफर में नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों की संस्कृति, खान-पान और जीवनशैली की विविधता को समझने और दर्शकों तक पहुंचाने का मिशन लेकर निकले हैं. इस यात्रा में उन्होंने अपनी कार की छत पर बने टेंट में रुकने का प्लान किया है और खाने की सुविधाएं भी कार में ही उपलब्ध करवाई हैं. सचिन ने कपू मारियम्मा मंदिर में प्रार्थना कर इस रोमांचक सफर की शुरुआत की है, जहां से उनके दोस्त अभिषेक भी साथ हैं.

नॉर्थ ईस्ट की यात्रा पर निकलेंगे

बता दें कि सचिन ने अपनी यात्रा की शुरुआत कपू मारियम्मा मंदिर में प्रार्थना कर, मंगलुरु के दक्षिण कन्नड़ जिले से की. इस बार उनके साथ उनके दोस्त अभिषेक भी हैं. इस यात्रा के दौरान, सचिन अपनी कार की छत पर बने टेंट में रुकेंगे. उनकी कार में गैस, मिनी फ्रिज, इनवर्टर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, ताकि यात्रा आरामदायक हो.

सबसे खास बात ये है कि इस 45-दिन के दौरे में, सचिन नॉर्थ ईस्ट की सात राज्यों का टूर करेंगे और वहां के खान-पान, जीवन और संस्कृति की विविधता को जानने और इसे अपने दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.. सचिन कन्नड़ फिल्म Kaljiga के सिनेमैटोग्राफर भी थे. उन्हें टुलु फिल्मों, डाक्यूमेंट्री और विज्ञापन शूटिंग का अनुभव भी है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने अष्टमी के मौके पर अपने दोस्तों के साथ कारकला के एक आश्रम के लिए धन इकट्ठा कर समाज सेवा का भी कार्य किया था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *