आज शनिवार का दिन है और वीकेंड की शुरुआत हो गई है। अगर आप भी कोई बेहतरीन सीरीज तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। प्राइम वीडियो पर बीते दिनों रिलीज हुई एक सीरीज अभी भी धूम मचा रही है। इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। इतना ही नहीं रिलीज के बाद इस सीरीज ने खूब तारीफें बटोरी हैं। सीरीज का नाम है खौफ और इमसें बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट ने भी काम किया है।
धांसू है रेटिंग
इस हॉरर सीरीज को स्मिता सिंह ने बनाया था और इसमें मोनिका पवार, रजत कपूर और चुम दरांग जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। सीरीज की खूब तारीफ हुई थी और इसे आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली है। सीरीज की कहानी एक यंग लड़की की है जो दिल्ली के एक हॉस्टल में रहती है। इसी कमरे पर कुछ शैतानी शक्तियों का साया है। साथ ही उस लड़की का एक डरावना इतिहास भी है जिसे सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। इस सीरीज को देखकर लोगों का हलक सूख गया था। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
चुम दरांग ने बटोरी थी तारीफें
बिग बॉस-18 की कंटेस्टेंट रही चुम दरांग ने भी इस सीरीज में अहम किरादर निभाया है। सीरीज का हर एपिसोड ट्विस्ट से भरा है। 8 एपिसोड से भरी ये सीरीज आज भी लोगों की पसंदीदा कहानियों में से एक हैं। सीरीज के कई सीन्स ऐसे हैं जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं। सीरीज को स्मिता सिंह ने लिखा है और पंकज कुमार के साथ सूर्या बालाकृष्णन ने इसे डायरेक्ट किया है। इसमें रजत कपूर के साथ मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। सीरीज को मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनाया गया है।
क्या है सीरीज की कहानी?
सीरीज में सबसे खास है इसका कमरा जिसका नंबर है 333 और ये दिल्ली में है। ग्वालियर की एक लड़की दिल्ली रहने आती है और उसे यही कमरा मिलता है। गर्ल्स हॉस्टल का ये कमरा शैतानी शक्तियों से भरा है और इस लड़की को अपनी चपेट में ले लेता है। इसके बाद इस कमरे में ऐसी खौफनाक वारदातें देखने को मिलती हैं कि होश उड़ जाते हैं।