नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को शामिल किया गया है।

काइल जैमीसन चोटिल, ब्लेयर टिकनर को मिला मौका

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि जैमीसन की चोट गंभीर है और वे आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहेंगे। उनकी गैरहाजिरी में ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया गया है, जो सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।

टिकनर अब तक न्यूजीलैंड के लिए 13 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं। उनका हालिया घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें फिर से मौका मिला है।

न्यूजीलैंड कोच रॉब वाल्टर ने की टिकनर की तारीफ

न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा —

“ब्लेयर टिकनर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास गति, ऊर्जा और आक्रामकता का सही मिश्रण है। वे जैमीसन जैसी भूमिका निभा सकते हैं। हमें भरोसा है कि वह टीम के लिए अहम योगदान देंगे।”

वाल्टर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी, जबकि मिडिल ऑर्डर ने जीत सुनिश्चित की।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की जीत

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 रनों की पारी खेली, जबकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम 223 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड की ओर से जैकरी फॉकल्स ने चार विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल (78 रन) और माइकल ब्रेसवेल (51 रन) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

दूसरा वनडे मुकाबला — 29 अक्टूबर को

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में पहले से ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और अब उसकी नजरें सीरीज जीत पर होंगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *