
इस दुनिया में लगभग हर किसी व्यक्ति की एक ख्वाहिश जरूर होगी. वो ये कि वो पूरी दुनिया की यात्रा करे और हर देश देख ले. हालांकि, हर किसी के बस की ये बात नहीं होती है. बहुत से लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में इतने व्यस्थ हो जाते हैं कि वो खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाते. मगर एक व्यक्ति के अंदर दुनिया घूमने का इतना जुनून था कि वो बिना हवाई जहाज की मदद लिए वर्ल्ड टूर पर निकल गया. हैरानी ये है कि उसने दुनिया के हर देश को देख लिया है और हाल ही में उसने बताया कि उसका सबसे पसंदीदा देश कौन सा है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क के रहने वाले थॉर पेडर्सन (Thor Pedersen) ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने दुनिया के सभी देश, यानी कुल 203 देशों की यात्रा कर ली है, वो भी बिना हवाई जहाज का इस्तेमाल किए. उन्होंने पानी के जहाजों का सहारा लिया, ट्रेन का सहारा लिया, गाड़ियों से यात्रा की पर प्लेन से किसी दूसरे देश नहीं गए.

शख्स ने की 203 देशों की यात्रा
आप कहेंगे कि दुनिया में अगर 195 देश हैं तो उन्होंने 203 की यात्रा कैसे कर ली? दरअसल, 195 वो देश हैं जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. इसके अलावा वैटिकन और पैलेस्टीन दो गैर सदस्य देश हैं. पर कुछ देश ऐसे हैं जिन्हें पूर्ण रूप से मान्यता नहीं मिली है, इसमें वेस्टर्न सहारा, तायवान आदि जैसी जगह शामिल हैं जो इसे 203 देश बनाते हैं.
बताया सबसे पसंदीदा देश
शख्स ने यूनीलैड से बातचीत में बताया कि उसने करीब 10 साल पहले (2013) अपनी यात्रा की शुरुआत की थी, उनका मन था कि वो 4 सालों में अपनी यात्रा पूरी कर लें. मगर बीच में राजनीतिक उथलपुथल, और कोरोनावायरस महामारी की वजह से उसे अपनी इस यात्रा में काफी देरी का सामना करना पड़ा. पर अब शख्स ने बताया है कि कौन सा देश सबसे पसंदीदा बन गया है.
उसने कहा कि उसका फेवरेट देश है क्यूबा. ये देश अपने में अलग दुनिया है क्योंकि ये किसी दूसरे देश जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता है. हालांकि, ये देश भी तेजी से बदल रहा है, इस वजह से अगर इसकी खूबसूरती देखनी है तो लोगों को यहां जल्द से जल्द जाना चाहिए. इस देश में काफी विंटेज गाड़ियां चलती हैं, सालसा म्यूजिक, लोग सिगार पीते हैं और जिंदगी का मजा लेते हैं.
