Zaouli is the world’s most difficult dance: सोशल मीडिया पर यूं तो हज़ारों वीडियो रोज़ वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये संभव भी हो सकता है क्या? अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बहुत ही शानदार तरीके से डांस कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि स्पीड को उसने अपने वश में कर लिया है. जानकार बता रहे हैं कि इस डांस को Zaouli  डांस कहा जाता है. यह अफ्रिकी आदिवासियों द्वारा किया जाता है. इले दुनिया का सबसे कठिन डांस भी कहते हैं.

देखें वीडियो-

https://twitter.com/TheFigen_/status/1613546168247812097?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613546168247812097%7Ctwgr%5E843b515c196c4636422f90707db319f76ee89767%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fzaouli-is-the-worlds-most-difficult-dance-very-few-people-are-proficient-in-this-art-see-viral-video-3689595

वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे 20 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो वाकई में बहुत ही खतरनाक डांस है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान भी रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- इतनी स्पीड देखकर लग रहा है कि ये तो बिजली से भी तेज़ डांस कर रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार,  Zaouli अफ्रिका में गुरो समुदाय द्वारा यह डांस किया जाता है. इस डांस को करने के लिए काफी समर्पित होना पड़ता है. प्रकृति से जुड़ा यह डांस कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. जानकारी के मुताबिक, इस डांस को कई सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रयोग किया जाता है. पर्यावरण से लेकर सामाजिक जागरुकता अभियान तक इस डांस के ज़रिए प्रस्तुत किए जाते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *