पाताल लोक का नाम हमने सिर्फ पौराणिक कथाओं और ग्रंथों में ही सुना और पढ़ा है. लेकिन वो पाताल लोक कैसा दिखता है, कोई नहीं जानता. ऐसा कहा जाता है कि देवता जहां आसमान में रहते हैं, वहीं असुर यानी राक्षसों का वास पाताल लोक है. लेकिन सोचिए वो पाताल लोक आखिर होगा कैसा?

इस वीडियो को देखने के बाद हो सकता है आप भी कहें कि अगर इस धरती पर कहीं पाताल लोक मौजूद है, तो शायद ऐसा ही होगा. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को जंगल के बीचों-बीच बड़ा सा रहस्यमयी होल दिखाई देता है. वो उसमें बनी सीढ़ियों के सहारे डरते-डरते नीचे उतरता है, तभी गहराई में उसे ऐसा अद्भुत नजारा दिखता है, जो हैरान करने वाला है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को जोशुआ मैककर्टनी (Joshua McCartney) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं जंगल में हाइक करने निकला था, तभी मुझे गलती से कुछ बहुत ही भयानक चीज़ मिल गई!’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के बीचों-बीच कुएं की तरह एक बड़ा सा होल दिखाई दे रहा है. उस होल में अंदर जाने के लिए लोहे के सरिए का ग्रील बना हुआ है.

हिम्मत जुटाकर जोशुआ डरते-डरते उसके अंदर जाने का फैसला करते हैं. हालांकि, इसमें घुसना खतरनाक भी हो सकता था, क्योंकि ये कई जहरीले और खतरनाक जीवों का बसेरा हो सकता है. लेकिन जोशुआ ने तय कर लिया था कि उसे अंदर जाना है. ऐसे में वो टॉर्च के साथ उस रहस्यमयी होल के अंदर उतरने लगते हैं.

थोड़ी ही देर में रहस्य से पर्दा उठ जाता है. लेकिन ये नजारा और ज्यादा चौंकाने वाला था. वो अंदर जाकर कहते हैं कि ये शायद कोई बंकर है, जिसमें संकरी सीढ़ियां बनी हुई हैं. छोटे-छोटे रूम भी बने हुए हैं. अब ये एक गुफा की तरह दिखने लगा है. जैसे-जैसे जोशुआ आगे बढ़ते हैं, टनल गहराई की ओर जाती है. लेकिन टनल के अंदर अभी और चौंकाने वाली चीजें नजर आने लगीं. वहां कई कमरे बने हुए हैं, जो छोटे-छोटे हैं.

जोशुआ और अंदर जाते हैं, तो नजारा भी डरावना होता जाता है. ऐसा लगता है कि किसी ने पाताल में जाकर अपने लिए इस रहस्यमयी टनल को बनाया है. गहराई में बनी गुफा के अंदर एक और रास्ता भी है, जो और ज्यादा गहराई में जाती है. लेकिन जोशुआ उससे आगे नहीं गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा अब तक वीडियो पर 25 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी जगहों पर जाने के लिए आपको गोप्रो युक्त ड्रोन और विकिरण तथा मीथेन की जांच करने वाली मशीनों की आवश्यकता है, या फिर आप अपने साथ एक कैनरी भी ले जा सकते हैं.

डिलेक बोल्टन ने कमेंट किया है कि मुझे इसे देखने में परेशानी हो रही है. मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मेरा सवाल यह है कि आपने अपना रास्ता कैसे निकाला? समंता ने लिखा है कि कल्पना कीजिए कि रात में किसी चीज़ या किसी से भागते हुए आप उस गड्ढे में गिर जाएं? वाकई में यह डरावना है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *