Le Pouce mountain, Mauritius: ले पॉउस (Le Pouce) मॉरीशस के सबसे प्रसिद्ध पर्वतों में से एक है. यह अपने असामान्य आकार की वजह से बेहद अनोखा पर्वत है, जिसकी चोटी अंगूठे की तरह दिखती है. यही वजह है कि इसका नाम ले पॉउस रखा गया है. इस पर्वत की चढ़ाई ऐसी है कि देखकर ही आपके पसीने छूट जाएंगे. अब इसी पर्वत की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बता दें कि इस पर्वत पर सबसे पहले चढ़ने का क्रेडिट चार्ल्स डार्विन को दिया जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस पर्वत की चोटी की एक तस्वीर को @Mauritius_UK नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘ले पॉउस माउंटेन, जिसकी ऊंचाई 812 मीटर है, मॉरीशस का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है! यह मोका पर्वत श्रृंखला में स्थित है. अंगूठे के आकार की चोटी के कारण इसका नाम ले पॉउस रखा गया था.’
यहां देखें- Le Pouce mountain Viral Image
कहां स्थित है ये पर्वत?
ले पॉउस पर्वत मॉरीशस के मध्य क्षेत्र में पेटिट वर्गर सेंट पियरे (Petit Verger Saint Pierre) के गांव में स्थित है. शिखर की खड़ी चढ़ाई है, जो जिस पर चढ़ना बिल्कुल भी आसान है. इंस्टाग्राम पर @ryanlenferna नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप इसकी चोटी की चढ़ाई कैसी है, यह देख सकते हैं.
यहां देखें- Le Pouce mountain Viral Video
पाए जाते हैं दुर्लभ पेड़-पौधे
एक रिपोर्ट के अनुसार, ले पॉउस पर्वत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के बड़ा ही फेमस है. यहां दुर्लभ पेड़ पौधे भी पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो सिर्फ यहीं पाए जाते हैं. इन पेड़ पौधों में दुर्लभ बोइस डेंटेल (Bois Dentelle) एलेओकार्पस बोजेरी (Elaeocarpus bojeri) या और सिलिंड्रोक्लाइन कॉमर्सोनई (Cylindrocline Commersonii) शामिल हैं.
बोइस डेंटेल को ‘लेस वुड’ के नाम से भी जाना जाता है. इनमें से केवल दो पेड़ ही दुनिया में बचे हैं. इनके अलावा स्थानीय पौधों में ‘पांडनस स्यूडोमोंटानस’ शामिल है, जो विलुप्त होने के खतरे में है.