
कहते हैं कि भगवान हर किसी को खूबसूरत बनाता है. प्रकृति में ऐसी एक भी चीज नहीं है जो बेकार है. हर कुछ खूबसूरत है. भगवान ने काफी सोच-समझकर एक-एक चीज की रचना की है. लेकिन लोग भगवान के फैसले के खिलाफ जाकर कई बार उनके द्वारा बनाई चीजों से छेड़छाड़ करने लगते हैं. ये बात लोगों के स्किनटोन और चेहरे-मोहरे पर आज के समय में सबसे ज्यादा सटीक बैठती है.
खासकर लड़कियां अपने रंग और फीचर्स को और और एन्हांस करने के लिएब कई तरह की सर्जरी करवाती हैं. भारत में अगर लड़की का जन्म डार्क स्किनटोन के साथ हो जाए तो हंगामा मच जाता है. घरवालों को उसकी शादी से लेकर उनके फ्यूचर की चिंता सताने लगती है. ऐसे में बचपन से ही कई तरह के उबटन और क्रीम लड़कियों को मले जाने लगते हैं., ऐसी सोसाइटी, जहां लोगों को गोरे रंग से ऑब्सेशन है, वहां एक डार्क स्किन टोन की लड़की ने सनसनी मचा रखी है.

हम बात कर रहे हैं साउथ सूडान की न्याकिम गैटवेच के बारे में. न्याकिम गैटवेच इतनी काली हैं कि दिन के उजाले में भी नजर नहीं आती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो हम परछाई को देख रहे हैं. इसके बावजूद मॉडलिंग की दुनिया में न्याकिम गैटवेच की काफी डिमांड है.
डार्कनेस की महारानी
न्याकिम गैटवेच को क्वीन ऑफ डार्क के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों न्याकिम गैटवेच सनसनी बनी हुई हैं. जहां लोग गोरेपन के पीछे भागते हैं, वहीं न्याकिम गैटवेच ने अपने डार्क रंग को एम्ब्रेस किया और उसी के साथ कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. न्याकिम गैटवेच ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और कई नामी कंपनीज की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर न्याकिम गैटवेच काफी चर्चा बटोरती रहती हैं.
नियोन कलर्स में आती हैं नजर
न्याकिम गैटवेच इतनी काली हैं कि उनकी आंखों की पुतलियां भी उनकी स्किन टोन के साथ मिक्स हो जाती है. मॉडलिंग में वो अक्सर नियोन कलर्स पहनती हैं. ऐसे में उनकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है. पिछले महीने ही न्याकिम गैटवेच ने अपनी मैटरनिटी की तस्वीरें शेयर की थी. इनमें न्याकिम गैटवेच ने सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनी थी. ये भी काफी वायरल हुई थी. न्याकिम गैटवेच की तस्वीरें और कामयाबी इस बात का सबूत है कि रंग से कुछ नहीं होता. बस आपको कॉंफिडेंट होना चाहिए. फिर सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता.
